Home क्राइम न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : तबादले की सूचना से निराश सहायक रेलवे...

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : तबादले की सूचना से निराश सहायक रेलवे इंजीनियर आधे घंटे के अन्दर छत से कूदकर की आत्महत्या

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : वैशाली/ बिहार :

वैशाली सदर थाना क्षेत्र के दिग्घीकलां स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में कार्यरत पटना के कंकड़बाग निवासी सहायक इंजीनियर इंद्रजीत कुमार ने कार्यालय की छत से छलांग लगाकर खुदकशी कर ली। घटना सोमवार की शाम 4.25 की है। सदर एसडीपीओ राघव दयाल सदर थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तथा जांच की। उन्होंने बताया कि खुदकशी है या साजिश, जांच के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इंद्रजीत के मरने के आधे घंटे पहले ही उनका तबादला पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के ही एईएन के रूप में किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के इंजीनियरिंग विभाग में सहायक मंडल अभियंता (फ्लड) पर कार्यरत पटना के कंकड़बाग के रहने वाले राजनाथ प्रसाद के पुत्र इंद्रजीत कुमार सोमवार को अपने कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में दिन भर काम किया। 4.25 बजे के आसपास वे कार्यालय की पांचवीं मंजिल की छत पर पहुंचे और वहां से कूदकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी कर्मचारियों को मिली तो सभी ने बाहर निकलकर देखा कि खून से लथपथ इंजीनियर का शव पड़ा है। हालांकि, उन्हें किसी ने छत से छलांग लगाते नहीं देखा। सूचना मिलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी के वरीय  पदाधिकारी, रेलवे के पदाधिकारी एवं कर्मचारी पहुंच गए। पुलिस ने उनके पास से कई कागजात बरामद किए हैं। छत पर जहां से उनके कूदने के चिह्न पाए गए हैं वहां से पुलिस ने जली हुई सिगरेट के अवशेष बरामद की है। एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि यह आत्महत्या है या हत्या, जांच के बाद ही पता चल सकता है।

मौत से आधे घंटे पहले ही हुआ था इंद्रजीत का तबादला

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में एईएन फ्लड के रूप में तैनात कंकड़बाग निवासी इंद्रजीत कुमार का सोमवार को ही तबादला हुआ था। तबादले के कुछ देर बाद ही रेल मुख्यालय की छत से कूदने से उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस अभी इसे पूरी तरह खुदकशी नहीं मान रही। इंद्रजीत स्वयं छत से कूदे या उन्हें गिराया गया था, इसकी जांच जारी है। उनकी मौत के बाद कंकड़बाग स्थित आवास में मातम पसरा है।

तबादले की सूचना से थे निराश

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इंद्रजीत के मरने के आधे घंटे पहले ही उसका तबादला पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के ही एईएन के रूप में किया गया था। इसके साथ ही उसे एईएन लैंड का भी प्रभार दिया गया था। उनकी जगह पर सुनील कुमार श्रीवास्तव को एईएन फ्लड बनाया गया था। उसके तबादले का आदेश संख्या जीएजेड-119-2020 है। रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, इसकी सूचना मिलते ही वह काफी निराश हो गया था। वरीय अधिकारियों से मिलकर उसने एतराज भी जताया था परंतु उसकी एक न सुनी गई।  थोड़ी देर के बाद ही उसका शव चौथी मंजिल से नीचे जमीन पर गिरा पड़ा मिला। उसकी मौत के बाद उसके तबादले की चर्चा दिनभर कार्यालयों में चलती रही।

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इंद्रजीत की छवि ईमानदार इंजीनियर की थी। वह काफी दिनों से पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में ही तैनात थे। डेढ़ साल पहले ही उसे प्रोन्नति भी मिली थी। इस संबंध में जब पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने तबादले की जानकारी से इन्कार किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

6002956
Users Today : 116
Users Yesterday : 224
Users Last 7 days : 1899
Users Last 30 days : 3447
Users This Month : 3433
Users This Year : 4603
Total Users : 6002956
Views Today : 160
Views Yesterday : 302
Views Last 7 days : 2512
Views Last 30 days : 6358
Views This Month : 6099
Views This Year : 13850
Total views : 6644937
Who's Online : 3
Your IP Address : 3.143.168.172
Server Time : 2024-04-29
- Advertisment -

Most Popular

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : जब भाषण देते हुए अचानक मंच पर ही रोने लगे BJP सांसद राधा मोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★चरखा पार्क के उद्घाटन के बाद भाषण देते समय सांसद राधा...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : ‘मोतिहारी में पार्टी प्रत्याशी कोई हो, चुनाव मैं स्वयं लड़ूंगा’ : सांसद राधामोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बीजेपी का ही होगा. मैं लड़ूं या...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुंबई बॉलीवुड के कार्यक्रम में मोतिहारी का जलवा, डा.राजेश अस्थाना, निशांत उज्ज्वल व अमित सर्राफ के साथ सम्मानित...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुम्बई मो. शहज़ाद खान : ब्यूरो चीफ, न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट, मुम्बई ★मुम्बई में भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध अवार्ड...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती फ़िल्म “चम्पारण सत्याग्रह” युगों युगों तक रामायण...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता  ★आज की युवा पीढ़ी चम्पारण सत्याग्रह को न के बराबर जानती है। उन्हें यह मालूम नही...

Recent Comments