
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिलाधिकारी ने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कर्मियों से कहा कि कंट्रोल रूम से लगातार फोन जाते रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि कॉल आने पर उसका सही जवाब दिया जाय एवं त्वरित कार्यवाई किया जाय।
उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कंट्रोल रूम पर भी फोन कर पॉजिटिव मरीज को मिलने वाले आवश्यक मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं इसकी भी पूछताछ करें। लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित आवश्यक कारवाई की जाए।