न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार गहन मास्क चेकिंग की जा रही है। जिसमें जिले के सभी प्रखण्डों/अनुमंडलों में विभिन्न चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर गहन जांच किया जा रहा है। 1 से 24 अप्रैल तक जांच के दौरान मास्क न पहनने के कारण कुल 5115 लोगों पर जुर्माना किया गया। जिसमें प्रशासन के द्वारा 255750 रू. जुर्माना के रूप में वसूल किया गया।
जिसमें रक्सौल अनुमंडल से 53350 रु., चकिया अनुमंडल से 47950 रु., सिकरहना अनुमंडल से 57350 रु., मोतिहारी अनुमंडल से 60600 रु., अरेराज अनुमंडल से 18250 रु. एवं पकड़ीदयाल से 18250 रु. वसूल किया गया। इसके अलावा मोतिहारी शहर में वाहन चेकिंग के दौरान कुल 220500 रु. वसूल किया गया।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिलाप्रशासन जिलेवासियों से अपील करता है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। मास्क पहन कर ही बाहर निकले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।