
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : गया-दरभंगा/ बिहार :
गया में रूट के हिसाब से 3-3 दिन खुलेगीं दुकानें, DM ने जारी किया आदेश, सरकारी और प्राइवेट ऑफिस शाम 5 बजे बंद : बिहार के गया जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुकानों को रूट के आधार पर खोलने का निर्देश दिया गया है। निर्देश के मुताबिक रूट पर सड़क की बायी ओर की दुकानें तीन दिन और दायी ओर की दुकानें अन्य तीन दिनों के लिए खोली जा सकेगीं।
रविवार को आवश्यक वस्तुओं और दवा दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगीं। फुटपाथ पूरी तरह नो वेंडिंग जोन होगा। यानि इस स्थान पर चाट, पापड़ी, फास्टफूड आदि की दुकानें नहीं खोली जा सकेगीं। जिला सूचना संपर्क विभाग की ओर से जारी डीएम के आदेश में कहा गया है कि यह निर्देश 19 अप्रैल से 15 मई तक के लिए जारी किया गया है। रूट के आधार पर खोली जा रही दुकानें शाम छह बजे बंद कर दी जाएंगी। सभी सरकारी और निजी कार्यालय शाम पांच बजे बंद हो जाएंगे। गया टाउन के अलावे इस प्रकार का रूट बोधगया नगर परिषद, टिकारी नगर परिषद, शेरघाटी नगर परिषद में भी लागू किया गया है।
इस रूट पर इन दिनों में खोली जाएंगी दुकानें
बाटा मोड़ से टिकारी रोड- आजाद पार्क से बाटा मोड़ की ओर से जाने की दिशा के अनुसार-
बायें:- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
पुरानी गोदाम से माल गोदाम की ओर जाने की दिशा के अनुसार-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
दु:खहरणी मंदिर से गोलपत्थर से स्टेशन तक- दु:खहरणी मंदिर से स्टेशन की दिशा के अनुसार-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
किरण सिनेमा से टावर चौक होकर दुखहरणी तक- किरण सिनेमा से दुखहरणी मंदिर की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
दवा मंडी टिकारी रोड के ईद-गिर्द- टिकारी रोड से दवा मंडी की ओर जाने की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
लोहापट्टी रमना- इन्द्रपुरी दुकान से लोहपट्टी की जोर जाने की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
रमना रोड- पीरमंसुर से टावर चौक तक जाने की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
मुरारपुर रोड-गोलपत्थर से मुरारपुर रोड की ओर जाने की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
जीबी रोड- पीरमंसुर से कोतवाली चौक तक जाने की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
एपीआर से बाटा मोड- एपीआर से बाटा मोड जाने की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
पीरमंसुर से कोयरीबाडी, दुर्गा स्थान होते हुए नादरागंज- पीरमंसुर से नवागढ़ी की ओर जाने की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
कलेक्ट्रेट से दिग्धी मोड से राजेन्द्र आश्रम चांदचौरा- कलेक्ट्रेटसे चांदचौरा की दिशा के अनुसार-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार-
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
काशीनाथ मोड से कलेक्ट्रेट से पीरमंसुर- काशीनाथ से पीरमंसुर जाने वाली दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
गेवाल बिगहा से शाहमीर तक्या- गेवाल बिगहा से शाहमीर तक्या मोड की ओर-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
गेवाल बिगहा से सिकड़िया मोड- गेवाल बिगहा से सिकड़िया मोड की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
टिकारी रोड-डेल्हा साइट रेलवे स्टेशन से डेल्हा बस स्टैंड की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
कल्लु कलाली मोड से बागेश्वरी गांधी चौक- कलाली मोड से गांधी चौक की ओर की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
मंगलागौरी मोड से चांदचौरा- मंगलागौरी से चांदचौरा की ओर की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
नवागढ़ी से माड़नपुर तक- नवागढ़ी से माड़नपुर जाने की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
सिक्स लेन पुल से अबगीला- किरानी घाट से अबगीला की ओर की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार,शनिवार
बुनियादगंज मोड से मानपुर पटवा टोली – बुनियादगंज से पटवा टोली की दिशा-
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
बिहार के दरभंगा में भी लगा वीकेंड लाकडाउन, DM ने कहा-शुक्रवार-शनिवार-रविवार को सारे दुकान बंद रखिए
काेराेना के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए शहर की दुकानें शुक्रवार, शनिवार व रविवार काे रहेंगी बंदडीएम की अपील पर व्यापारियों ने लिया निर्णय, राज स्टेडियम व पोलो मैदान में सब्जी मंडी होगी शिफ्ट : कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में दरभंगा शहरी क्षेत्र के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्हाेंने 18 अप्रैल को सरकार की अाेर से जारी नए निर्देश से चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यवसायी संघ के व्यापारियों से अवगत कराते हुए दरभंगा शहरी क्षेत्र के दुकानों को स्वेच्छा से सप्ताह में 3 दिन बंद रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, यदि तत्काल उस पर काबू नहीं पाया गया, तो बाद में स्थिति और बिगड़ जाएगी। इसलिए यह आवश्यक है कि बाजार में होने वाली भीड़ को कम से कम किया जाए, इसके लिए सब्जी मंडियों को भी बड़े मैदानों में शिफ्ट किया जा रहा है। सुभाष चौक सब्जी मंडी को राज स्टेडियम में तथा लहेरियासराय सब्जीमंडी को पॉलो मैदान में शिफ्ट करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी की अपील पर बैठक में उपस्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, प्रधान सचिव, सचिव एवं अन्य व्यवसायी संघ ने स्वेच्छा से सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अपनी दुकानें बंद रखने की सहमति दी।
उन्होंने व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक दुकान में कोविड-19 प्रोटोकॉल का यथा सभी के द्वारा मास्क का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने तथा इससे संबंधित सूचना की फ्लेक्सी दुकान एवं प्रतिष्ठान के बहार लगवाने को कहा। उन्होंने कहा कि दुकानों में सभी मास्क पहनकर आएं एवं सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएं।