न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : किशनगंज- बिहार/ पांजीपाड़ा- पश्चिम बंगाल :
बिहार के सीमावर्ती जिले किशनगंज के एक थानेदार की हत्या कर दी गई है। किशनगंज नगर थाने के थानेदार अश्विनी कुमार अपनी टीम के साथ एक लूट कांड के मामले में छापेमारी करने गए थे।
उन्हें पता चला था कि अपराधियों का कनेक्शन सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के क्षेत्र से जुड़ा है। इसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के पांजीपाड़ा थाने को सूचना देने के बाद छापेमारी शुरू की। इस दौरान पंजीपाड़ा थाने के पनतापाड़ा गांव में भीड़ ने अपराधियों के बचाव में पुलिस पर हमला कर दिया। आरोप है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सूचना के बावजूद बिहार पुलिस की टीम को कोई सहयोग नहीं किया।
किशनगंज के थानेदार की हत्या शनिवार की अल सुबह करीब चार बजे की गई। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष को कई गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि थानेदार के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए पश्चिम बंगाल के ही इस्लामपुर ले जाया गया है। किशनगंज एसपी कुमार आशीष और पूर्णिया आइजी सुरेश चौधरी मौके पर कैंप कर रहे हैं।
हालांकि जिले के एसपी और तमाम बड़े पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले पर चुप्पी साध रखी है न्यूज़ टुडे टीम ने एसपी आशीष कुमार के मोबाइल फोन पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया। लेकिन पश्चिम बंगाल में बिहार के एक इंस्पेक्टर की मॉब लिंचिंग की वारदात से पुलिस मुख्यालय तक की नींद उड़ गई है।