
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
राजद नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ उगले जा रहे आग की लपटों में अब खुद ही घिरते जा रहे हैं. दरअसल, दो दिन पहले विशेष सशस्त्र पुलिस बल विधेयक के खिलाफ में विपक्षी सदस्यों द्वारा मचाए गए सदन में हंगामे और उपद्रव की स्थिति को आरजेडी के संघटक दल भी सही नहीं मान रहे हैं. इस घटना को काफी निंदनीय एवं विपक्ष के सदस्यों की रवैये को अमर्यादित बताया जा रहा है.
इधर, इस घटना के बाद राजद नेता के द्वारा सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे जुबानी तीर पर अब कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सदानंद सिंह एवं अनिल शर्मा ने तेजस्वी को भाषायी मर्यादा बनाए रखने की सीख दे डाली है. उन्होंने कहा कि अगर नेता ही अपनी भाषायी दहलीज को तार-तार करता है तो फिर वह जनता को कहां से संदेश देगा.
पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा कि मंगलवार को सदन में जो कुछ भी हुआ, वह उसकी गरिमा के लिए ठीक नहीं कहा जाएगा. इस घटना में विपक्ष का रवैया काफी निराशाजनक रहा. सदन के भीतर हुई इस घटना ने स्वच्छ संसदीय परंपरा को कलंकित किया है.
उन्होंने कहा कि आज तक ऐसी घटना नहीं घटी. नीतीश कुमार एक संयमित और अनुशासित प्रवृत्ति वाले मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने स्थिति को बहुत संभालने की कोशिश की. भविष्य में सदन में ऐसी घटना का पुनरावृत्ति न हो, सभी दलों का इसका गंभीरता से ध्यान रखना होगा. राजनैतिक नेताओं को अपनी भाषायी मर्यादा के साथ_साथ कद की गरिमा का भी ख्याल रखना चाहिए.