न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
लगातार सख्ती बरतने के बाद भी भारत में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन 2.0 का आज अंतिम दिन है. 04 मई से कुछ नयी रियायतों और नियमों के साथ लॉकडाउन 3.0 शुरू होगा जो 17 मई तक होगा. इसी बीच देश भर के कई शहरों में फंसे लोगों को लिए श्रमिक ट्रेन सेवा शुरू हो गई है. झारखंड और बिहार के लोगों का दूसरे राज्यों से आना जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक,देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि कोरोना 1301 लोगों की जान जा चुकी है. 10632 लोग ठीक भी हुए हैं.
कोरोना के कारण 1301 लोगों की जान जा चुकी है
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक,देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि कोरोना के कारण 1301 लोगों की जान जा चुकी है. 10632 लोग ठीक भी हुए हैं.