न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी नगर परिषद अब मोतिहारी नगर निगम हो चुकी इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेवारी है। मोतिहारी नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार महापौर श्रीमती अंजू गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता श्री भोला गुप्ता एवं गोपाल गौशाला रघुनाथपुर के सचिव गोपाल जी मिश्रा के मध्य में नगर निगम को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से शहर के आवारा पशुओं को शहर से बाहर करने हेतु विमर्श किया गया
विमर्श के अनुसार प्रथम फेज में गाय साढ भैंस घोड़ा बकरी इत्यादि को पकड़ कर गोपाल गौशाला रघुनाथपुर में रखा जाएगा। दूसरे फेज में सूअर और कुत्ते को भी शहर से खाली कराया जाएगा।
विदित हो कि वर्ष 2019 में 4 जनवरी से शहर की आवारा पशुओं से खाली कराने का अभियान चलाया गया था इस अभियान के तहत मोतिहारी नगर से सभी आवारा पशुओं को हटा दिया गया था 2 वर्षों के अंदर में फिर धीरे-धीरे आवारा पशुओं के मालिक सड़कों पर पशुओं को खोल दिए हैं जिससे विशेषकर बच्चे और महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है आवारा पशुओं के आक्रमण से कई लोगों की मौत हो चुकी है कई लोग घायल हो चुके हैं जिन्हें लंबी इलाज कराना पड़ा है कई लोगों की वाहन भी क्षतिग्रस्त हुई है
वर्ष 2019 में 125 आवारा पशुओं को पकड़ कर शहर से बाहर किया गया था शहर से बाहर किया गया था नगर परिषद को इससे 1 लाख 50 हजार से ज्यादा राशि भी प्राप्त हुई थी।
गौशाला के तरफ से आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य निशुल्क किया गया था। शहर से आवारा पशुओं को बाहर करने का अभियान इस बार भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार महापौर श्रीमती अंजू गुप्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सह नगर सभापति के पति भोला गुप्ता के विशेष आग्रह पर गोपाल जी मिश्रा के द्वारा यह कार्य पूर्णता निशुल्क किया जाएगा।
गाय और साँढ़ से शहर को खाली कराने के बाद सूअर और कुत्ता को भी शहर से खाली कराया जाएगा। आवारा पशुओं को शहर से मुक्त कराने में आप सब के सहयोग की अपेक्षा है।
आवारा पशुओं के मालिक से नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार महापौर श्रीमती अंजू गुप्ता सभापति के प्रति एवं सामाजिक कार्यकर्ता भोला गुप्ता तथा गोपाल गौशाला के सचिव गोपाल जी मिश्रा अनुरोध करते हैं कि अपने पशुओं को बांध करके रखें अन्यथा पकड़े जाने पर निर्धारित जुर्माने की राशि देना पड़ेगा पकड़े जाने के समय विरोध किए जाने पर एफ आई आर भी दर्ज की जाएगी। सभी आवारा पशुओं के मालिक से समय रहते हुए प्रार्थना है कि अपने पशुओं को बांध करके रखें।SW प्रारंभ हो जाएगी। आवारा पशुओं को पकड़ने के इस अभियान को ऑपरेशन क्लीन के नाम से जाना जाएगा।
आवारा पशुओं के मालिक को मौका देते हुए नगर निगम ने कई दिनों से लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार भी कराया इसके बाद ही आवारा पशु के मालिक नहीं संभले तो उनके पशुओं को हर हाल में पकड़ कर शहर के बाहर किया जाएगा इसकी सारी जिम्मेवारी आवारा पशुओं के मालिक की होगी।