
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : देहरादून/ उत्तराखंड :
आज शाम चार बजे तीरथ सिंह राजभवन में उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिए. राज्य में अगले साल विधानसभा के चुनाव भी हैं. ऐसे में नए सीएम की राहें आसान नहीं होने वाली हैं.
उत्तराखंड के गढ़वाल से बीजेपी के सांसद तीरथ सिंह रावत राज्य के अगले मुख्यमंत्री बने. उन्हें बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी का नेता चुना गया. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधायक दल की बैठक के बाद तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा की. त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम भी उपस्थित थे.
सीएम चुने जाने की घोषणा के बाद तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना बड़ा भाई बताया. उन्होंने कहा कि ”जो जिम्मेदारी मिली है वो मैं निभाऊंगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो काम बतौर सीएम किए हैं उन्हें मैं आगे बढ़ाने का काम करूंगा. जो काम उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह ने किया वो पहले किसी ने नहीं किया है. प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करूंगा.”
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ”मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे ये पदभार दिया. मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी. जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के लिए जो काम किए हैं उसे आगे बढ़ाएंगे.”
कौन हैं तीरथ सिंह रावत?
– 56 साल को तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं
– 1997 से 2002 तक यूपी विधान परिषद के सदस्य रहे
– 2000 से 2002 तक उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री रहे
– 2012 से 2017 तक विधायक रहे
– 2013 से 2015 तक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं
आज शाम चार बजे तीरथ सिंह राजभवन में उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिए. राज्य में अगले साल विदानसभा के चुनाव भी हैं. ऐसे में नए सीएम की राहें आसान नहीं होने वाली हैं.