
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
डॉ अरुण कुमार मिश्र ने मुंशी सिंह महाविद्यालय में आज से प्राचार्य की कुर्सी पर बैठने के साथ महाविद्यालय का पूर्ण प्रभार ग्रहण कर लिया।
प्राचार्य डॉ मिश्र 1996 से मुंशी सिंह महाविद्यालय में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं। वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्व विधालय से उच्च शिक्षा प्राप्त डाक्टर मिश्र कुशल वक्ता एवं बेमिसाल इंसान हैं।
डाक्टर अरुण कुमार मिश्र की पढ़ाई सर्व विधालय की राजधानी काशी के सुसंम्पन साहित्यिक माहौल में हुआ। अध्ययन और शोध के क्रम में श्री मिश्र ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों की सोहबत की है।
चम्पारण में डॉ मिश्र की पहचान एक अद्वितीय विद्वान, एनसीसी के कमांडेंट, एक अच्छे कलाकार के साथ साथ कई सांस्कृतिक- साहित्यिक कार्यक्रमों के सूत्रधार के रूप में है।