न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : राँची/ झारखंड :
राँची में एक शख्स को हवाई जहाज पर बैठने का ऐसा शौक चढ़ा कि उसने अपने घर की छत पर ही एक हवाई जहाज का मॉडल बना डाला. हालांकि इस शख्स को अब तक हवाई जहाज में बैठने का मौका नहीं मिला है.
रांची के 30 किलोमीटर दूर अनगड़ा प्रखंड के महेशपुर गांव का रहने वाला जाकिर खान ने अपने घर की छत पर हवाई जहाज का मॉडल बना डाला. इसी वजह से इस गांव को अब हवाई जहाज नगर के नाम से जाना जाने लगा है. जाकिर खान ने इसका नाम INDIGO रखा है.
इस जहाज का डिजाइन जाकिर खान ने खुद ही तैयार किया. गांव के कारीगरों से मॉडल को बनवाया और इसे बनने में तीन महीने का समय लगा. हवाई जहाज के मॉडल को बनवाने की 10 लाख रुपये आई. जाकिर खान का कहना है कि इस गांव में आने वाले लोग भटक जाते थे पर अब ऐसा नहीं होगा. इससे गांव को नई पहचान मिलेगी. साथ ही उनके पोते-पोतियों को हवाई जहाज खिलौना लाने से भी निजात मिल गई.
इस हवाई जहाज को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. गांव के लोग भी खुश हैं कि उन्होंने कभी हवाई जहाज की सवारी नहीं की लेकिन जहाज के मॉडल पर ही बैठकर अपनी शौक पूरा कर लेंगे. जाकिर खान का कहना है कि उनका पोता भी काफी खुश है, यह देखकर कि उसके दादा ने उसके लिए हवाई जहाज बना डाला.
हवाई जहाज बनाने का काम अभी चल रहा है. इसमें अभी थोड़ा काम बचा है. फ्लाइट के अंदर कॉकपिट और यात्री सीट तैयार की जा रही है. विमान को ऑरिजनल शेप देने की पूरी कोशिश की जा रही है. टायर, पंख और टायर ऑरिजनल की तरह बनाए गए हैं.