न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिला फुटबॉल लीग के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में ब्रावो एथलेटिक्स क्लब का ही जलवा दिखा।पहला फाइनल मुकाबला अंडर 16 का खेला गया जिसमें ब्रावो एथलेटिक्स क्लब ने एक संघर्षपूर्ण मैच में स्पोर्ट्स क्लब को 1-0 से हराकर नया चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया वही सुपर डिवीज़न के फाइनल मुकाबले में ब्रावो एथलेटिक्स क्लब ने शीर्ष बिहार को 1-0 से हराकर चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया।
सुपर डिवीज़न का फाइनल मुकाबला काफी शानदार रहा, जहाँ शीर्ष बिहार की टीम में नाइजीरियन खिलाड़ी के साथ साथ आई एस एल के खिलाड़ी थे वही ब्रावो एथलेटिक्स क्लब में घाना, नाइजीरिया के साथ साथ आई एस एल व आई लीग के खिलाड़ी थे।दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर रहा। एक दूसरे के गोल पोस्ट पर लगातार आक्रमण होता रहा।दर्शकों से खचाखच भरे स्पोर्ट्स क्लब में अंततः ब्रावो एथलेटिक्स क्लब के खिलाड़ी ओपुके ने चार्ल्स के खूबसूरत पास शानदार गोल कर अपने टीम ब्रावो को 1-0 की बढ़त दिलाया जो अंत तक कायम रहा और ब्रावो एथलेटिक्स क्लब चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
ब्रावो एथलेटिक्स क्लब के दोनों टीम के चैंपियन बनने पर खुशी जाहिर करते हुए चेयरमैन राकेश पांडेय ने टीम ब्रावो के सभी खिलाड़ियों, सपोर्टिंग स्टॉफ व प्रशंसको को बधाई दिए साथ ही ब्रावो एथलेटिक्स क्लब को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी दिए।
श्री पाण्डेय ने आगे कहाँ की ब्रावो के टीम प्रबंधन आई लीग की करे तैयारी मैं करूंगा भरपूर सहयोग क्युकी चम्पारण के युवाओं का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य व उद्देश्य है और मैं हरसंभव प्रयास करूंगा।
ब्रावो एथलेटिक्स क्लब के दोहरी सफलता पर ब्रावो फाउंडेशन के मनोज पासवान, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, भानु प्रकाश, राजेश रंजन, विवेक सिंह, विनय कुमार, वीरेंद्र प्रसाद साहू, उपेन्द्र पटेल, पिंटू सिंह, आयुष रंजन, जितेंद्र ठाकुर, प्रकाश मिश्रा, अमरजीत, रमेश सहनी, चैतन्य, सोनू, अनूप, वरुण, आयुष, मोहित, ओजस्व, टिंकू जी, सर्वेश, जयंत, पंकज, लड्डू, विशाल, रेहान, अनिकेत, अभिषेक, पवन, हरेन्द्र कुमार, मो. असलम, यशवंत, अजय रंगवा, अंकित तिवारी इत्यादि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।