
न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है बिहार से. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार मंगलवार 9 फरवरी को होगा. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार कैबिनेट का विस्तार के पीछे जो अड़चनें थी. उसे दूर कर लिया गया है. सूत्र बताते हैं कि 22 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं.
गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के पीएमसीएच में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि लिस्ट आने का इंतजार है. जैसे ही लिस्ट बीजेपी की तरफ से भेजी जाएगी. तुरंत कैबिनेट का विस्तार होगा. फिलहाल की बात करें तो बिहार कैबिनेट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कुल 14 मंत्री हैं.