
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रक्सौल- मोतिहारी/ बिहार :
ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के रक्सौल शाखा के पदाधिकारियो की एक शिष्ट मंडली क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बिपिन कुशवाहा के नेतृत्व में भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ जायसवाल के रक्सौल आगमन पर मुलाकात की।
इस दौरान एलआईसी के अभिकर्ताओं का निगम प्रबंधन से विभिन्न मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे क्लब नियमो का पुर्ननिर्धारन आईआरडीए के सिफारिश अनुसार, कमीशन दरों का निर्धारण करना, न्यूनतम ब्यापार गारंटी में अनापेक्षित बदलाव, अभिकर्ताओं के लिये कल्याण कोष का गठन, बीमाधारकों के बोनस दरों में बृद्धि,सभी ग़ैरक्लब् सदस्यों को कर्मचारियो के समान समूह मेडिक्लेम की सुविधा प्रदान करना, अभिकर्ताओ के लिये बेहतर पेंशन विकल्प के साथ निगम द्वारा बराबर योगदान, बीमाधारकों को गारंटीकृत राशि की वापसी तथा गारंटीकृत बोनस की नीतिओ का शुभारंभ करने सहित कई मांगे शामिल है।
कार्यक्रम के पूर्व सांसद डॉ संजय जायसवाल व रक्सौल भाजपा बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा का स्वागत पुष्प गुच्छ व अंग बस्त्र देकर किया गया। सांसद श्री जयसवाल ने कहा कि एलआईसी देश की सबसे बड़ी वित्तीय संस्थान है, अभिकर्ता इस संस्थान की बुनियाद है,मैं अभिकर्ताओं की मांगों से केंद्रीय बित राज्य मंत्री व एलआईसी के चेयरमैन को अवगत कराऊंगा।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने बताया कि देश के करीब 12 लाख अभिकर्ताओं की ये मांग है। अभिकर्ताओं के मान सम्मान उनके हितों तथा अधिकारों के रक्षा के लिये ऑल इंडिया लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नयन कुमार कमल व राष्ट्रीय महासचिव डॉ कुलदीप बोल्या सदैव तत्तपर रहते है ।इस मौके पर शाखा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा, सचिव स्वर्ण सिंह,कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्रा, संगठन सचिव महमद असलम आलम सैफी उपकोषाध्यक्ष संजय कुशवाहा आदि सहित अन्य अभिकर्ता मौजूद थे।