न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
शहर के चांदमारी में प्रशासन ने गुरुवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ कई कोचिंग संस्थानों पर रेड किया। जिसमें तीन कोचिंग संस्थानों पर कोविड-19 की रोक के लिए दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर एफआईआर दर्ज की गई।
कोचिंग संस्थान जिस पर एफआईआर हुई-
1. कॉमर्स टुडे- चांदमारी, मोतिहारी
2. मास्टर माइंड फिजिक्स- चांदमारी, मोतिहारी
3. ब्रिटिशमेरिकन- चांदमारी, मोतिहारी
रेड में शामिल
रेड में सदर एसडीओ- प्रिय रंजन राजू, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गौरी कुमारी, बीडीओ इंदू बाला के साथ पुलिस बल शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार आज सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गौरी कुमारी व बीडीओ इंदू बाला दलबल के साथ कई कोचिंग संस्थानों में कोविड-19 को लेकर छापेमारी की। इस दौरान कॉमर्स टुटे, मास्टर माइंड फिजिक्स व ब्रिटिशमेरिकन नामक कोचिंग संस्थानों पर भी रेड की। जहां इस तीन संस्थानों पर कोविड-19 के सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करते पाया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि अधिकांश छात्रों ने मास्क नहीं पहने थे। सेनिटाइजर की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी।
मोतिहारी बीडीओ इंदू बाला के आवेदन पर नगर थाने में इस संबंध में एफआईआर की गई। जिसमें उपरोक्त तीनों कोचिंग संस्थानों के संचालकों पर एफआईआर दर्ज की गई।