न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
बिहार के एक डीएम यानि जिलाधिकारी के घर में दो-दो दफे चोरी हो गयी है. कानून के राज और बिहार पुलिस की काबिलियत की इससे बड़ी क्या मिसाल हो सकती है. वैसे लोग पूछ रहे हैं कि जब डीएम साहब का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा.
सारण के डीएम के घर चोरी
सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन का पैतृक घर बिहार के ही सुपौल जिल में है. उनके घर में कुछ ही महीनों के भीतर दूसरी दफे चोरी हो गयी है. शुक्रवार की रात उनके घर में दोबारा चोरी हुई. शनिवार की सुबह लोगों को इसकी खबर मिली. पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं हासिल नहीं कर पायी है.
दरअसल सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन का पैतृक घर सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में है. इस घर में फिलहाल कोई रह नहीं रहा. लिहाजा डीएम साहब और उनके परिजनों ने इसमें ताला लगा कर रखा है. शनिवार की सुबह आस-पास के लोगों ने घर पर लगा ताला को टूटा हुआ देखा तो पुलिस को खबर दी.
घंटों घर में घुसे रहे चोर
राघोपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू किया. पता चला कि चोरों ने मुख्यु गेट ही नहीं अंदर कमरों के ताले भी तोड़ डाले हैं. घर में रखा सारा सामान चोरी चला गया. चोरों ने सारे कमरों का ताला तोड़कर एक-एक चीज खंगाला, जाहिर है वे लंबे अर्से पर घर में ही घुसे रहे. हालांकि सुब्रत कुमार सेन या उनके परिजन वहां नहीं है लिहाजा चोर क्या सब ले गये इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है.
वैसे पुलिस आशंका जता रही है कि चोरी शुक्रवार की रात में हुई है. राघोपुर थाना पुलिस को पता है कि ये घर डीएम साहब का है लिहाजा पुलिस ने नया ताला मंगवा कर घर पर लगाया है. डीएम साहब और उनके परिजनों को चोरी की घटना की खबर दी गयी है.
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वैसे हम आपको बता दे किं कुछ महीने पहले भी चोरों ने डीएम साहब के घर पर हाथ साफ किया था. पुलिस उस समय भी चोरों का कोई सुराग हासिल नहीं कर रायी थी. अब स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि पुलिस डीएम के घर की ही सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो आम लोगों का क्या होगा.