न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
दस दिन पहले जब मुख्यमंत्री नीतीश ने आरसीपी सिंह को अपना उत्तराधिकारी बताया था तभी से सियासी गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया था. आज उसका पटाक्षेप हो गया. जी हाँ, इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को बनाया गया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसका फैसला लिया गया है. बैठक में खुद नीतीश कुमार ने चुनावी हार की जिम्मेवारी लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का एलान किया. इसके बाद आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव स्वयं नीतीश द्वारा दिया गया और उसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया.
नीतीश बोले-हार की जिम्मेवारी लेता हूं
जेडीयू सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि वे बिहार चुनाव में पार्टी के हार की जिम्मेवारी लेते हैं. नीतीश ने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी होने के कारण वे पार्टी को समय नहीं दे पा रहे हैं. पार्टी को आगे ले जाने के लिए जेडीयू को फुलटाइम अध्यक्ष की जरूरत है. फुल टाइम अध्यक्ष की पार्टी को बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी से पहले नंबर की पार्टी बना सकता है.
नीतीश की पसंद आरसीपी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि आरसीपी सिंह संगठन का काम काफी पहले से देख रहे हैं. वे संगठन महासचिव का पद भी संभाल रहे हैं. लिहाजा उन्हें अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव है. नीतीश कुमार के इस प्रस्ताव पर सभी ने हामी भरी और ये तय हो गया कि आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे.
पटना में चल रही बैठक
जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में चल रही है. यह बैठक कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है. इस बैठक में देश भर से जेडीयू के नेता नेता भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. इसमें आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बनाने का औपचारिक प्रस्ताव लाया जायेगा और उसे मंजूर कराने की औपचारिकता निभायी जायेगी.