
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
शहर के सौंदर्यीकरण एवं जाम से निजात में सबसे बड़े अवरोधक अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन एक बार फिर सजग हुआ है। डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश के बाद बुधवार से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत किया गया। पहले दिन छतौनी चौक से ढाका जाने वाले पथ में एवं छतौनी चौक से विकास आयुक्त के आवास तक अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहर के प्रमुख पथों से अतिक्रमण हटाने के बाद मोतीझील से भी अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरु किया जाएगा।
इस अभियान में सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, डिप्टी कलक्टर दीप शीखा, डीटीओ अनुराग कौशल सिंह, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, सदर सीओ वीरेंद्र कुमार, नप के टैक्स दारोगा अरुण कुमार मिश्र आदि शामिल थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में महिला व पुलिस बल मौजूद थे। वहीं नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार इस अभियान का नोडल नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इस दौरान सड़क के किनारे और नालों पर अतिक्रमण करने वाले सभी अतिक्रमणकारियों को बलपूर्वक हटा दिया गया।
शहर के चौक-चौराहों पर मोतीझील के अतिक्रमणकारियों सूची हुई चस्पा
जिला प्रशासन ने मोतीझील में अतिक्रमण मुक्ति अभियान के तहत चिन्हित 158 अतिक्रमणकारियों के नामों की सूची प्रकाशित कर दी है। प्रशासन ने मोतीझील की भूमि में अतिक्रमण कर पक्का और कच्चा ढांचा खड़ा करने वालों के नामों की सूची का प्रकाशन कर होर्डिंग के माध्यम से चौक-चौराहों पर चस्पा किया है। प्रशासन ने शहर में माइकिग के माध्यम से मोतीझील से अविलंब अतिक्रमित भूमि खाली करने की हिदायत दी है। आदेश अनुपालन में लापरवाही को जिला प्रशासन अत्यंत गंभीरता से लेगा एवं विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए तय समय सीमा
09.12.2020 – छतौनी चौक से ढाका जानेवाले पथ में एवं छतौनी चौक से उपविकास आयुक्त के आवास तक।
10.12.2020 – छतौनी चौक से छतौनी थाना तक।
11.12.2020 – छतौनी चौक से मधुबन छावनी चौक तक।
4 14.12.2020 – मीनाबाजार चौक से जानपुल चौक तक।
15.12.2020 – मीनाबाजार चौक से जानपुल चौक तक।
15.12.2020 – मीनाबाजार से नगर थाना चौक तक।
17.12.2020 – नगर थाना चौक से स्टेशन तक।
18.12.20201- स्टेशन से चांदमारी चौक तक।
19.12.2020 -चांदमारीचौक से बलुआ चौक होते हुए राजाबाजार तक।
20.12.2020 – राजाबाजार से कचहरी चौक होते हुए बरियारपुर तक।