न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
गत 28 नवंबर 2020 को अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में गर्भवती महिला पूनम देवी पति अमीरी राम की मृत्यु हो गई थी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर मृत्यु के कारणों की जांच हेतु जांच दल का गठन करते हुए जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन के आलोक में दोषी चिकित्सक एवं कर्मी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई है ।
प्रभारी अनुमंडल अस्पताल सह प्रबंधक अनिल कुमार झा से रोस्टर का अनुपालन नहीं करवाने एवं टेंपर्ड/ नन मेंटेनेंस ऑफ रिकॉर्डस प्रोसीजर लीडिंग टू क्रिमिनल नेगलिजेंस एंड डेथ (Tampered /non maintenance of records procedure leading to criminal negligence & death)मानते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
श्रीमती अनीता देवी एवं शिव कली देवी ममता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए चयन मुक्त किया गया है। एएनएम मंजू कुमारी को तत्काल निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए चयन मुक्त हेतु स्पष्टीकरण की मांग की गई है ।
प्रसव कक्ष प्रभारी श्रीमती रेनू कुमारी जी एन एम को स्थानांतरित करते हुए अन्यत्र पदस्थापित की जा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से रोस्टर का अनुपालन नहीं होने के लिए दोषी मानते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
अनुमंडलीय स्थापना लिपिक के संदिग्ध क्रियाकलाप के लिए उन्हें निलंबित करते हुए मुख्यालय रक्सौल निर्धारित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई है। सीसीटीवी फुटेज थाना एवं अस्पताल में संधारित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को बेहतर अस्पताल प्रबंधन हेतु पर्यायी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।