
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को पताही प्रखंड के बोकाने कला पंचायत में कृषि टास्क फोर्स की बैठक में किसानों ने प्रकाश कुमार सिंह, तकनीकी प्रबंधक सह प्रभारी कृषि पदाधिकारी पताही के विरुद्ध शिकायत की थी कि किसानों के हितकारी योजना के विषय में श्री सिह द्वारा किसानों को जानकारी नहीं दी जाती है। पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायत इनके बारे में मिली थी पूर्व के शिकायत में भी इनके द्वारा स्पष्टीकरण ठीक ढंग से नहीं दिया गया था।
श्री सिंह द्वारा कार्यों के प्रति लापरवाही, कार्यों में रूचि नहीं लेने के संबंध में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने के आलोक में सरकारी कार्य में बाधा, लापरवाही, स्वेच्छारिता ,अनुशासनहीनता उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना का द्मोतक मानते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सेवा से इन्हें चयन मुक्त कर दिया है।