न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सबसे अहम मुद्दों में से एक बेरोजगारी को दूर करने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. नई पारी शुरू होने के 24 घंटे के भीतर ही राज्य सरकार ने सभी शासकीय विभागों से खाली पदों का ब्योरा मंगाया है. बताया जा रहा है कि विभागवार पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जा सकता है. नई पारी की शुरुआत में ही नीतीश सरकार बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में बहाली कर सकती है.
सामान्य प्रशासन विभाग से खाली पदों का ब्योरा देने को लेकर एक पत्र जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि विभागीय प्रमुख बतायें कि उनके यहां स्वीकृत पदों के विरुद्ध कितने पदों पर संविदा या नियोजन द्वारा कितने लोग काम कर रहे हैं. पहले से नियुक्त लोगों के अलावा कितने पद खाली पड़े हैं, जिन पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की जानी है. संविदा या नियोजन के लिए प्रक्रियाधीन पदाधिकारियों और कर्मियों की संख्या कितनी है.
प्राथमिकता से ब्योरा देने के निर्देश
सरकार ने अपने अधिकारियों को कहा है कि रिटायर कर्मियों का संविदा नियोजन छोड़कर अन्य सभी पदों का ब्योरा सर्वोच्च प्राथमिकता देकर तुरंत उपलब्ध करायें. बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन ने सरकारी नौकरी और रोजगार को ही बड़ा मुद्दा बनाया था. महागठबंधन ने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 24 घंटे के भीतर ही 10 लाख नौकरियां देने की कवायद शुरू होगी. मुद्दे को समर्थन मिलता देख एनडीए ने बाद में 19 लाख नौकरियां देने का वादा कर दिया. अब एनडीए की सरकार बनने के बाद उसी वादे को पूरा करने की कवायद की जा रही है.