न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :
मंत्रिमंडल में जेडीयू कोटे से भ्रष्टाचार के आरोपी विधायक मेवालाल चौधरी का नाम चौंकाने वाला रहा. मेवालाल को बिहार के नए शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. न्यूज़ टुडे टीम ने पूर्व एवं वर्तमान में भी मेवालाल के कारनामों को प्रमुखता से उजागर किया है. मंत्री मेवालाल कृषि विश्वविद्यालय नियुक्ति घोटाले को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं. नतीजतन शिक्षा मंत्री ने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है. शिक्षा मंत्री के कृतियों की रपट मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेवालाल को आवास बुलाया और आधे घंटे से भी अधिक समय तक बातचीत की. क्या बातचीत हुई, इसका पता तो नहीं चल सका. लेकिन जिस प्रकार से मेवालाल विवादों में है. संभवत उस पर मुख्यमंत्री ने चर्चा की होगी.
गौरतलब है कि मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर विपक्ष लगातार हमलावर है. नीतीश कुमार के सुशासन के दावों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मेवालाल जब कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति थे तो उस समय नियुक्ति घोटालों को लेकर चर्चा में आए थे. उन पर मामला भी चल रहा है. राज्यपाल ने जांच भी करवाई थी और उसमें दोषी पाए गए थे. तब सुशील कुमार मोदी ने कार्रवाई की मांग भी की थी. लेकिन बीच में मामला शांत हो गया और अब एक बार शिक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद फिर से मामला चर्चा में आ गया है.
बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी, कहा- मंत्री मेवालाल से हो पूछताछ
बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार ने डीजीपी को पत्र लिखकर मेवालाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अमिताभ कुमार दास ने चिट्ठी में लिखा कि बिहार सरकार के मंत्री मेवालाल चौधरी की धर्मपत्नी नीता चौधरी 27 मई 2019 को अपने आवास पर पूरी तरीके से जल गई थी. 2 जून 2019 को उनकी मौत हो गई. मेवालाल चौधरी पर भागलपुर के सबौर थाने में नियुक्ति घोटाले का मामला दर्ज किया गया था.अमिताभ कुमार दास अपने पत्र में आगे लिखा कि मुझे जानकारी है कि मेवालाल चौधरी की पत्नी की मौत के पीछे एक गहरा राजनीतिक षड्यंत्र है. संभवत: मौत के तार नियुक्ति घोटाले से भी जुड़े हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार पुलिस ने अद्भुत तत्परता दिखाई थी. कृपया नीता चौधरी की रहस्यमई मौत में एसआईटी का गठन कर मंत्री मेवालाल चौधरी से गहन पूछताछ की जाए.
पढ़िए मेवालाल के कारनामों को www.newstodayupdate.in पर :
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : सुशासन पर खड़े हो रहे हैं सवाल, जेडीयू कोटे से भ्रष्टाचार के आरोपी विधायक मेवालाल चौधरी को भी बनाया गया मंत्री, संजय जायसवाल की सफाई
बता दें कि जेडीयू के विधायक मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. जेडीयू के विधायक और वर्तमान में मंत्री पद की शपथ ले चुके मेवालाल चौधरी 2010-15 के बीच में सबौर कृषि विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर थे. मेवालाल पर जूनियर वैज्ञानिक की बहाली में धांधली और भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. मेवालाल के खिलाफ भागलपुर के एडीजे-1 की अदालत में मामला लंबित है.