न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली/ मोतिहारी-पटना- बिहार :
बिहार की राजनीति में एक नया इतिहास रचते हुए नीतीश कुमार ने दो दशक में सातवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है, लेकिन इस बार उनके ‘सरकारी साथी’ सुशील कुमार मोदी को नई कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है. अब तक बिहार के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी निभा रहे भाजपा के दिग्गज नेता को लेकर कयासों को दौर जारी है.
इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने सुशील मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में हम कार्यकर्ता हैं और ये हमारा सौभाग्य है. हमें जो भी दायित्व दिया जाता है, उसे पूरी निष्ठा से निभाते हैं.
इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार का भविष्य सुरक्षित हाथों में है. राज्य नीतीश कुमार के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास करेगा.