
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे देर रात तक चली मतगणना के बाद आखिरकार जारी कर दिए गए. NDA को पूर्ण बहुमत मिला है. हालांकि, इस बार भाजपा (BJP) को JDU से ज्यादा सीटें मिली हैं. इसके बावजूद बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इन सबके बीच इस चुनाव में कई ऐसे नाम रहे जिनकी सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं. इस बार के विधानसभा के चुनाव में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (PDA) की और से सीएम का चेहरा राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव को सिर्फ 26,462 वोट मिले.
मधेपुरा की सीट पर जहां एक तरफ पप्पू यादव को हार का मुंह देखना पड़ा, वहीं उनकी पार्टी को भी बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने इसका ठीकरा EVM पर फोड़ दिया. इस सीट पर आरजेडी के चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी पप्पू यादव को हार का सामना करना पड़ा था. लोकसभा चुनाव में भी पप्पू यादव तीसरे नंबर पर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान पार्टी और जाप के उम्मीदवारों पर लगा दिया.
कोरोनाकाल में प्रवासी मजदूरों से लेकर हर जरूरतमंद की मदद के लिए दिन रात एक करने वाले पप्पू यादव के लिए यह चुनाव काफी खास था. कई दलों के साथ मिलकर प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिव एलायंस बनाकर उन्होंने इस बार के विधानसभा चुनाव में बाकायदा घोषणा पत्र भी जारी किया था. लेकिन चुनावी नतीजों ने पप्पू यादव को अंत में निराश कर दिया. अपने घोषणा पत्र में पप्पू यादव ने कहा कि यदि हम सत्ता में आते हैं तो हमारी सरकार गरीब के घर में जन्म लेने वाली बेटी के नाम पर बैंक में एक लाख का फिक्स डिपॉजिट कराएगी. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकारी नौकरी में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी.