
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी- बेतिया- पटना/ बिहार :
बिहार विधानसभा के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच उम्मीदवारों के जीत का सिलसिला शुरू हो गया है. समाचार संप्रेषण तक बगहा, बेतिया, चनपटिया, ढ़ाका, रक्सौल से बीजेपी के उम्मीदवार जीत गए हैं. बगहा से बीजेपी के उम्मीदवार राम सिंह चुनाव जीत गए हैं. वहीं बेतिया से बीजेपी के उम्मीदवार रेणू देवी चुनाव जीत गई है. चनपटिया से बीजेपी के उमाकांत सिंह चुनाव जीत गए हैं. ढाका से बीजेपी के पवन कुमार जायसवाल और रक्सौल से प्रमोद कुमार सिन्हा चुनाव जीत गए हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के रूझान लगातार आ रहा है. एनडीए 124 सीट और महागठबंधन 111 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीयू 44, बीजेपी 73, आरजेडी 74, कांग्रेस 21, सीपीआईएम 2, सीपीआईएमएल 11 सीटों पर आगे चल रही है. एलजेपी 0 और अन्य 8 सीटों पर आगे है.