न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : गया/ बिहार :
गया जिले के टिकारी विधानसभा के कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुआरी पुल के पास 24 अक्टूबर, शनिवार की रात प्रचार कर लौट रहे दो प्रत्याशियों , जन अधिकार पार्टी के अजय यादव एवं फारवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी पार्टी रामचंद्र आजाद के वाहनों पर फायरिंग की गई। प्रत्याशियों ने वहां से भागकर जान बचाई। प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी थे। हालांकि पुलिस केवल जाप प्रत्याशी पर फायरिंग की पुष्टि कर रही है।
अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग
बताया गया कि चुनाव प्रचार कर जाप और फॉरवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ लौट रहे थे। दोनों प्रत्याशियों के वाहन आगे-पीछे चल रहे थे। तभी सिंदुआरी पुल के पास अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। किसी तरह वाहन में सवार प्रत्याशियों ने जान बचाई। अपने समर्थकों के साथ एक ने अंसारा गांव में तो दूसरे ने निघई गांव में शरण ली।