न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : तुरकौलिया- मोतिहारी/ बिहार :
चुनाव के मद्देनजर राजद ने तुरकौलिया चौक पर चुनावी कार्यालय खोला है। जिसका उदघाटन जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने शुक्रवार को फीता काटकर किया। जहां से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा।
वही प्रखंड अध्यक्ष राजदेव यादव ने कहा कि कार्यालय पर चुनावी रणनीति बनाया जाएगा। इसके बाद कार्यकर्ता इलाके का चुनावी भ्रमण करेंगें। ताकि चुनाव प्रचार सार्थक हो और निरंतर चलता भी रहे। साथ ही क्षेत्र मे आए समस्याओं का भी हल किया जाएगा।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजदेव यादव, डा0 एसपी सिंह, अवधेश नारायण यादव, रघुवर प्रसाद, पंचायत अध्यक्ष शमसुल होदा, राजकुमार अंजुमन, सत्येंद्रनाथ तिवारी, अजित कुमार, संतराम पड़ित, विरेंद्र यादव, ध्रुप यादव, शेख इमाम, कंहैया पाल, सरपंच शेख मुजम्मिल, धर्मनाथ पासवान, अजय सहनी, सुरेश मांझी आदि मौजूद थे।