
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
रविवार को पंजाब नेशनल बैंक एंप्लाइज यूनियन बिहार के बैनर तले पूर्वी चंपारण मंडल की स्थापित शाखा में यूनियन के अध्यक्ष राजदेव मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें पंजाब नेशनल बैंक एम्पलाई यूनियन के महामंत्री कमांडो बीके मिश्रा, महामंत्री कमांडो मनोज कुमार, कमांडो डीसी चौधरी, कमांडो डीके दास, अध्यक्ष कामरेड अजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आरआर, सहायक सचिव प्रियरंजन कुमार, संगठन सचिव कॉमरेड उज्जवल कुमार सहित चम्पारण मंडल के जयपुर से भी अधिक सदस्यों ने भाग लिया।
सभा की शुरुआत कामरेड राहुल रवि ने मंडल की ओर से आए हुए सभी नेताओं का स्वागत किया एवं स्थानीय शाखा के साथियों ने मास्क पहनकर संगठन के सभी पदाधिकारियों का जमानिया संगठन के महामंत्री कामरेड बीके मिश्रा ने यूनियन के औचित्य भूमिका एवं इसकी आवश्यकता को विस्तार से बताते हुए बैंकिंग उद्योग के वर्तमान समस्याओं पर प्रकाश डाला और साथियों से अपील किया कि आप संगठन को मजबूत करें। संगठन आपके समान जनक चलाएं चढ़ते के साथ नौकरी की गारंटी करती है। सभा के कमांडो लकी सिंह अनिल कुमार सलोनी वर्मा श्वेता राज नेहा वर्मा तरुण कुमार अविनाश कुमार मौजूद थे।