
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
शहर के मीना बाजार में शनिवार की मध्यरात्रि करीब 1 बजे भीषण लगी आग में लगभग डेढ़ दर्जन सब्जी मंडी की दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
मिली सूचनानुसार आग लगने का कारण सॉट सर्किट है जो नगरपरिषद कार्यालय के सामने प्रधान पथ से मीनाबाजार के प्रवेश द्वार पर अवस्थित बिजली की सप्लाई पोल से उत्पन्न हुई है।
अग्निपीड़ितों ने न्यूज़ टुडे टीम को बताया कि सब्जियों की महंगाई की वजह वे लोग सब्जी स्टॉक किए थे, जो सब जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं चाय दुकानदार रूपलाल ने बताया कि यह तो संयोग था कि उसकी दुकान में रखा सिलिंडर फटा नही वरना दृश्य कुछ और होता क्योंकि साथ लगे कई कपड़े की दुकानें हैं। इसमें दो फुटपाथी दर्जी की मशीन और ग्राहकों के कपड़े अग्नि की भेंट चढ़ गए।
चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र जालान, समाजसेवी राजेश जालान ने जिलाधिकारी से इन गरीबों को सहायता देने की मांग किए हैं ताकि अग्निपीड़ितों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न न हो।