
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी समाहरणालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के प्रकोष्ट में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मोतिहारी प्रियरंजन राजू की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसमें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर चर्चा की गई तथा उपस्थित सम्मानित सदस्यों के साथ कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी के क्रम में काई भी जनता को भूख का सामना नहीं करना पड़े। इस उद्देश्य से अंतिम परिवारों तक शत-प्रतिशत संबंधित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विस्तृत परिचर्चा की गयी।
उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजू ने इस वैश्विक महामारी के क्रम में सामाजिक कार्यकत्ताओं व जनप्रतिनिधियों के सरकार से प्राप्त कई दिशा-निर्देशों को लागू कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया। वहीं विभाग द्वारा प्रदत तमाम दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही अनुरोध किया कि निर्धारित मार्गदर्शक सिद्धांत के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत छुटे हुए पात्र परिवारों को जो इस योजना से वंचित है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पहचान कराने में उनका सहयोग अपेक्षित है।
उन्हें प्रखंड में संचालित आटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड निर्गत करने के लिए आवेदन करने के संबंध में वंचित लोगों को प्रेरित किये जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम तथा अन्य दिव्यांगजनों पर भी नजर रखने की जरूरत है। उसमें से कोई सरकार की संचालित खाद्य सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में वंचित नहीं रहे। मौके पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार, सांसद बेतिया सह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के प्रतिनिधि विजय कुमार, सुगौली विधायक के प्रतिनिधि विनय कुमार, राजद जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि मनोज कुमार अकेला, जिला पार्षद अनमोल कुमार, गणेश कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य मौजूद थे।