न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
रेल में निजीकरण एवं निगमीकरण के विरोध , कर्मचारियों को जबरन 55 वर्ष की आयु या 33 वर्ष की नौकरी के बाद रिटायर करने के योजना, एन पी एस को खत्म नहीं करने टी ए, ओ टी, नाईट डियुटी एलाउऐंस खत्म करने की योजना, डी.ए नहीं देने, कर्मचारियों कु संख्या आधा करने की योजना, नयी भर्ती पर रोक लगाने की योजना सारे पैसेंजर ट्रेन तथा गुड्स ट्रेन को निजी हाथों में सौंपने की योजना, स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की योजना, कर्मचारी संगठनों को खत्म करने की योजना के विरुद्ध एक जन जागरण सप्ताह का आयोजन किया गया है. आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर पुरे देश में आम जनता बेरोजगारों रेल उपभोक्ताओं को शामिल कर आन्दोलन चलाया जा रहा है.
उसी परिप्रेक्ष्य में मोतीहारी में ईसीआरकेयु द्वारा शाखा मंत्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी जो रेलवे कालोनी के भ्रमण के बाद फाटक संख्या 160 एवं 161 होती हुयी मार्केट में जाकर रेलवे स्टेशन पर खत्म हुयी जिसमें सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारियों ने भाग लिया तथा सरकार विरूद्ध नारेबाजी की, स्टेशन पर एक महती सभा के साथ रैली समाप्त हुयी.
रैली में भाग लेने वालों में कृष्ण चन्द्र प्रसाद, रामनाथ, दिल बहार, संतोष तिवारी, विनोदानंद भारती, धीरज, महेश सिंह, अनिल, पप्पू, राज किशोर आदि प्रमुख थे.