Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : बिहार व झारखंड में तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के लिए छह टीम का गठन

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :

बिहार व झारखंड में तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए छह टीम का गठन किया गया है। उक्त जानकारी मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कस्टम आयुक्त रंजीत कुमार ने दी।

उन्होंने कहा कि यह टीम बिहार व झारखंड में जाकर छापेमारी करेंगी। गठित टीम में मोतिहारी, रक्सौल, जोगबनी, फारबिसगंज, मुजफ्फरपुर व पटना की टीम को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि लगातार प्याज की कीमत में हो रही बढ़ोतरी को लेकर तस्करी पर रोक लगाने का काम किया जा रहा है। अब एंटी स्मालिग यूनिट का गठन किया गया है। गठित यूनिट के मुख्य पदाधिकारी के रूप में कस्टम के सहायक आयुक्त होंगे। उनके साथ दो अधीक्षक, चार इंस्पेक्टर व सिपाही शामिल होंगे। कस्टम विभाग को सभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

मौके पर केंद्रीय सचिव दीपक कुमार गुप्ता के अलावे सहायक आयुक्त नित्यरंजन गायन, कस्टम अधीक्षक एमएम शर्मा, आनंद कुमार व संजय कुमार मौजूद थे। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि कस्टम परिसर को स्वच्छ रखे व स्वच्छता तथा हरियाली पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इसके उपरांत कस्टम परिसर के अंदर फलदार पौधारोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top