न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिले में हर हाल में निष्पक्ष चुनाव कराने की कवायद तेज कर दी गई है। सभी थानाध्यक्षों को कहा गया है कि अगर चुनाव के दौरान किसी भी थाना क्षेत्र में उपद्रव हुआ तो इसके लिए सीधे तौर पर थानेदार पर कार्रवाई होगी। वहीं अभी से हीं उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर हर हाल में कार्रवाई करें।
उक्त बाते पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बुधवार को मासिक अपराध संगोष्ठी के दौरान थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सीसीए का प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया, ताकि उन लोगों को चुनाव के दिन जिला बदर किया जा सके। चुनावी मुड में आकर सभी वारंट को निष्पादित करने के साथ-साथ जेल से छुटे बदमाशों पर भी नजर रखने की बात कही। वही हार हाल में कांडो का निष्पादन करने के साथ हाल के दिनों में घटित वारदातों का भी उद्दभेदन करें। इस दौरान कई थानाध्यक्षों को फटकार भी लगाई व भविष्य के लिए नसीहत दी।
मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस राज, रक्सौल डीएसपी सागर कुमार, मुख्यालय डीएसपी शैशव यादव, ज्योति प्रकाश, अरूण कुमार गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, शिवेंद्र कुमार अनुभवी के अलावे पुलिस निरीक्षक गौरी कुमारी, मुकेशचंद्र कुमर, राकेश कुमार, शशिभूषण ठाकुर, जयप्रकाश सिंह, अभय कुमार, भगत लाल मंडल के अलावे थानाध्यक्ष रोहित कुमार, अभिनव कुमार दुबे, अखिलेश कुमार मिश्रा, कंचन भाष्कर, राजेश कुमार, संतोष कुमार शर्मा, विपिन कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।