न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कार्यपालक सहायकों ने तीन दिनों के सामूहिक अवकाश के तीसरे दिन भी खुद को काम से दूर रख अवकाश पर रहे। इससे आरटीपीएस, अनुमंडल एवं जिला लोक शिकायत निवारण, विद्युत विभाग, कृषि, आइसीडीएस, निबंधन, आपूर्ति विभाग, पंचायत, स्वच्छ भारत मिशन, इंदिरा आवास, मनरेगा, डीआरडीए समेत अन्य कार्यालयों में कार्य प्रभावित रहा। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई पूर्वी चंपारण मोतिहारी तीसरे दिन सामूहिक अवकाश को समाप्त किया। बताया गया कि सामूहिक अवकाश में 7 सूत्री मांग हेतु कार्यपालक सहायकों द्वारा अवकाश किया गया।
तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश की निगरानी दल में संजीव कुमार, जिला संयोजक, दीपक शर्मा कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार तिवारी प्रदेश संयक्त सचिव,मृत्युंजय कुमार पाण्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष,आलोक कुमार, बृजेश कुमार,धीरज कुमार,राजीव कुमार,जिला सचिव सुशील कुमार जिला अध्यक्ष नासिर खान शामिल थे। इसकी जानकारी नासीर खान, जिलाध्यक्ष बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ ने दी।
केसरिया में भी अपने कार्य दक्षता के आधार पर अपनी नौकरी को नियमित करने संबंधी अन्य मांगों को लेकर कर्मी तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गए। प्रखंड के कार्यपालक सहायक, आवास कर्मी, पीटीए, पीआरएस सहित आईसीडीएस के कर्मियों ने अपनी मांगों के पक्ष में तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गए। कर्मियों के अवकाश पर जाने के साथ ही प्रखंड सहित अन्य विभाग के कार्य भी प्रभावित हो गया। वही कर्मी अपने नौकरी को स्थायी करने एवं बेहतर मानदेय की मांग कर रहे है। एक साथ कई विभाग के कर्मी द्वारा सामूहिक अवकाश पर चले जाने के साथ ही प्रखंड सहित पंचायत के कार्य बाधित हो गया है। उक्त जानकारी संतोष कुमार सिंह ने दी।