न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : अरेराज- मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले अरेराज अनुमंडल इलाके में कोरोना अपना पांव जमाते जा रहा है। इस क्रम में अरेराज में कोविड 19 के पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद दरगाह टोला और मलाही के 40 घर सील करने की आज प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वहीं लोगों में कोरोना संक्रमण के बढने की आशंका से भय का माहौल बन गया है। कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद वहाँ सर्वे कार्य शुरू करा दिया गया। यह जानकारी डब्लूएचओ नरोतम कुमार ने देते हुए बताया कि लोगों की जाँच के लिए सैंपल लिया जा रहा है। यहां के 40 घरों को सील किया जा रहा है। जबकि सर्वे का कार्य आशा नीरज कुमारी एवं सेविका सेहरा खातुन कर रहीं हैं। वहीं पर्यवेक्षक धर्मेन्द्र कुमार गिरी पर्यवेक्षण के लिए वहां मौजूद हैं। जबकि कार्यों की निगरानी के लिए प्रबंधक नौशादुल आजम वहां मौजूद हैं।