न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : बेतिया/ बिहार :
पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत सक्रिय अंतर जिला गिरोह के कुख्यातों के विरुद्ध 2 दिनों का अभियान बेतिया पुलिस ने चलाया। जिसमें कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने एक विशेष टीम का गठन किया। उपर्युक्त टीम को विभिन्न स्थान पर छापामारी करने का निर्देश एसपी बेतिया ने दिया। छापामारी के क्रम में मझौलिया, गौनाहा एवं नौतन थाना क्षेत्र से अपराध कर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र, गोली(कारतूस) विभिन्न थानों से लूटी हुई मोटरसाइकिल, मोबाइल, चूड़ा मास्टर चाबी का गुच्छा, लोहे का रड की बरामदगी की गई है।
ज़ब्त सामग्रियों में लूटी गई 4 मोटरसाइकिल, चार लूटी गई 4 मोबाइल, 1 आर्म्स, 315 बोर का कारतूस से लोडेड देसी कट्टा, दो फायर किया गया कारतूस का खोखा, दो टाइगर चाकू, दो लोहे का रॉड व मास्टर चाबी का गुच्छा है। पुलिस की गिरफ्त में आने वालों में मझौलिया के सेमरा घाट निवासी सैफ अली पिता शम्स तबरेज, मुफस्सिल थाना के लालूनगर निवासी मिथुन कुमार पिता शिव महतो, मझौलिया के धनकुटवा वार्ड 11 के निवासी दीपू कुमार पिता मदन महतो बताए गए हैं। अंतरजिला गिरोह में शामिल अन्य युवक भागने में सफल रहे। नौतन थाना अंतर्गत जप्त सामग्रियों में 1 देशी कट्टा, 3 कारतूस, 5 बम सहित गिरोह के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी की गई। गौनाहा थाना अंतर्गत 1 देशी कट्टा, 4 कारतूस जप्त किया गया हैं।
गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों में कुछ का अपराधी इतिहास खंगालने पर ज्ञात हुआ कि मझौलिया, गोपालपुर, नौरंगिया(बगहा पुलिस जिला), लौकरिया (बगहा पुलिस जिला) व लौरिया थाना में उनके विरूद्ध कई मामले दर्ज हैं। उपर्युक्त जानकारी की पुष्टि बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया के हवाले से की गई है। एसपी बेतिया की गठित विशेष छापामारी दल में मझौलिया थानाध्यक्ष पुअनि.कृष्ण मुरारी गुप्ता, गौनाहा थानाध्यक्ष पुअ.नि.प्रभात समीर, गोपालपुर थानाध्यक्ष पुअनि. सज्जाद गद्दी, नौतन थानाध्यक्ष पुअनि. अनुज कुमार पाण्डेय, बानुछापर ओपी अध्यक्ष पुअनि.विकास कुमार तिवारी, मनुआपुल ओपी अध्यक्ष पुअनि.निर्भय कुमार, मझौलिया थाना पुअनि.अभय कुमार, पुअनि.अब्दुल हाफिज, सअनि. विपिन कुमार शामिल रहे।