न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : अरेराज- मोतिहारी/ बिहार :
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने सोमवार को अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक किया। बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव की पूजा के उपरांत अरेराज पुलिस अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस इंस्पेक्टर के कार्यालय का निरीक्षण के क्रम में यूडी मामले की जांच की।
मौके पर उपस्थित पुलिस निरीक्षक को निर्देश दिया की लंबित पड़े यूडी मामले का निष्पादन शीघ्र ही कराएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया की जिस पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण हो गया है, उसके द्वारा जो भी प्राथमिकी मामले का निष्पादन नहीं हो सका है उसे जल्द से जल्द निष्पादन कराएं।
श्री झा ने अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कराने व उसपर कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि विगत माह कांडों का निष्पादन संतोषजनक था। परंतु, इस माह में कांडों के निष्पादन के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसको पूर्ण करने की चेतावनी भी दी गई है। इधर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से संतुष्ट दिखे। वही कार्यालय के फाइलों को संधारण करने व खतियान को सही ढंग से एकत्रित कर रखने का निर्देश दिया।
मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार झा, डीएसपी ज्योति प्रकाश, पुलिस निरीक्षक कल्पना कुमारी, ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।