
न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया गया। बीएलए ने दावा किया कि ट्रेन में पाक सेना और आईएसआई के कर्मचारी बंधक बनाए गए हैं। इस हमले में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के छह लोग मारे गए। बीएलए लड़ाकों ने कहा – नहीं बचेगा अब कोई… 100 सैनिक, 500 से ज्यादा लोग, ‘पाकिस्तान आर्मी ने एक्शन लिया तो सभी को मार देंगे’ घटना के बाद आपात स्थिति घोषित की गई है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस नाम की ट्रेन के हाईजैक किए जाने की घटना ने दुनिया को हैरत में डाल दिया है। ट्रेन में सवार 500 लोगों को बंधक बना लिया गया है। यात्री ट्रेन जाफर एक्सप्रेस बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर हमला किया गया। इसी दौरान ट्रेन पर हथियारबंद लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में ट्रेन का ड्राइवर के घायल हो गया और पाक सुरक्षाबलों के छह लोग मारे गए। इसके बाद हथियारबंद लोग ट्रेन में चढ़ गए और चीजों को काबू में ले लिया। बीएलए ने पंजाबियों और पाक सेना से जुड़े लोगों को निशाने पर रखा है। हाईजैक के पीछे पंजाबियों और पाक सेना के लोगों का ट्रेन में होना भी वजह हो सकता है।
बीएलए के हथियारबंद लोगों ने सिब्बी के पास टनल-8 पर अपने नियंत्रण में लिया है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बयान जारी करते हुए ट्रेन के उनके कब्जे में होने की जानकारी दी। जहां ट्रेन रोकी गई है, वो पहाड़ी और दुर्गम इलाका है। ऐसे में यहा पहुंचना और ऑपरेशन चलाना पाक सेना के लिए आसान नहीं होगा। इस घटना ने पाक की शहबाज सरकार और सेना को हिला दिया है।
बीएलए के निशाने पर सेना और पंजाबी
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया है कि 11 डिब्बों वाली जाफर एक्सप्रेस पर भारी गोलीबारी से ट्रेन में मौजूद करीब 500 यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना के पास क्वेटा और आसपास के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है।
बीएलए की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि उनके पास ज्यादातर बंधक पाकिस्तानी सेना और सरकार के कर्मी हैं। पंजाब के लोग भी बंधकों में शामिल है। बीएलए का दावा है कि बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के कई कर्मचारी शामिल है। ये सभी छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे।
नहीं बचेगा अब कोई… 100 सैनिक, 500 से ज्यादा लोग, ‘पाकिस्तान आर्मी ने एक्शन लिया तो सभी को मार देंगे’
पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी आर्मी के सामने हाल के वर्षों का सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. इस ट्रेन में पाकिस्तानी आर्मी के 100 जवान और लगभग 500 लोग सवार हैं. जाफर एक्सप्रेस नाम की यह ट्रेन पिछले कई घंटों से बलूच आतंकवादियों के कब्जे में है. बीएलए ने पाकिस्तानी आर्मी को चेतावनी दी है कि अगर आर्मी ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई की तो सभी को मार दिया जाएगा, कोई भी शख्स नहीं बचेगा. खास बात यह है कि बीएलए के बंधकों में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के कई बड़े अधिकारी शामिल हैं.
पाकिस्तानी आर्मी की इमरजेंसी बैठक हो रही है.
पाकिस्तानी सेना में खलबली मची हुई है कि कार्रवाई करें या न करें. लेकिन आखिर बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन को हाईजैक क्यों किया? क्या है इसके पीछे चीन और ग्वादर बंदरगाह का कनेक्शन?