
न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
आशीष राज स्थानीय संपादक न्यूज़ टुडे मीडिया समूह
चम्पारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के एक्शन मोड में रहने से क्षेत्र के भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है.
डीआईजी श्री राय ने मोतिहारी में 96, बेतिया में 46 और बगहा में 31 भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनकी संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है. डीआईजी के आदेश से क्षेत्र के भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है.
चम्पारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के इस फैसले को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है कि देर आए लेकिन दुरुस्त आए.
दरअसल, डीआईजी ने मोतिहारी, बेतिया और बगहा के एसपी को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र के भूमाफियाओं को चिन्हित करके उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए. डीआईजी ने भूमाफियाओं की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है. इसके बाद पुलिस ने मोतिहारी में 96, बेतिया में 46 और बगहा में 31 भूमाफियाओं को चिन्हित किया है. डीआईजी का मानना है कि अपराध के 70% मामले भूमि संबंधित होते हैं, जो दिन प्रतिदिन विकारल रूप धारण कर रहे हैं. डीआईजी के आदेश से क्षेत्र के भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है.
डीआईजी श्री राय का अगर यह प्रयोग सफल होता है तो पुलिस 70% अपराध पर कंट्रोल कर लेगी. लोगों का कहना है कि अपराध नियंत्रण के लिए डीआईजी का यह कदम मिल का पत्थर साबित होने वाला है. डीआईजी का यह कदम अपराध पर मास्टर स्ट्रोक से कम नहीं है.
डीआईजी हर किशोर राय ने बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात और बगहा एसपी सुशांत सरोज को सख्त निर्देश दिए हैं कि भूमाफियाओं को चिन्हित करें और उनकी सम्पतियों को जब्त करें. उन्हें नीलाम करें और उनपर कठोर कानूनी कार्यवाही करें.
उन्होंने कहा कि भूमाफिया जमीन कब्जा करने के लिए रंगदारी और हत्या तक की वारदातों को अंजाम देते हैं. अकूत सम्पति अर्जित करने वाले अपराधियों को चिन्हित करने का आदेश दिया गया है.