न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★चाचा यानी नीतीश कुमार और भतीजे यानी तेजस्वी यादव की इस मुलाकात को लेकर बिहार की राजनीति में अचानक ही हलचल तेज हो गई और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. मुलाकात थोड़ी ही देर की रही, लेकिन इस मीटिंग ने कयासों का बाजार गर्म कर दिया है. हालांकि इस मुलाकात के दौरान नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी साथ थे.★
बिहार की राजनीति से बड़ी खबर है कि प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले हैं. मुख्य सचिवालय स्थित चैंबर में तेजस्वी यादव के पहुंचते ही बिहार की राजनीति में अचानक ही हलचल तेज हो गई और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. मुलाकात थोड़ी ही देर की रही, लेकिन इस मीटिंग ने कयासों का बाजार गर्म कर दिया है.
चाचा यानी नीतीश कुमार और भतीजे यानी तेजस्वी यादव की इस मुलाकात को लेकर बिहार की सियासत में एक बार फिर कयासबाजियां शुरू हो गई है. इस मुलाकात के दौरान नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी साथ थे. कहा जा रहा है कि बिहार में नये सूचना आयुक्त की नियुक्ति होनी है और इसमें नेता विरोधी दल जाते हैं.
बताया जाता है कि इस बैठक में सभी दलीय नेता जाते हैं. बीस मिनट तक यह बैठक चली.जानकारी के अनुसार, बिहार के मानवाधिकार आयोग में दो पद खाली हैं. इन दोनों पद पर चयन को लेकर बैठक में चर्चा हुई. इसके अतिरिक्त सूचना आयोग में भी दो सदस्य का चयन होना है. बैठक में सूचना आयोग के दोनों सदस्य पर फैसला हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि राज्य सरकार इसकी जानकारी देगी. दो सदस्यों पर फैसला हो गया है.