न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★पुलिस के मुताबिक शराब गुड़ के कॉर्टन में छुपा कर रखी गई थी. छापेमारी में कुल 350 कॉर्टन शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. शराब की खेप चढ़ीगढ़ से लाई जा रही थी. जिसे मुजफ्फरपुर में खपाना था. शराब को नए साल में खपाने के लिए मंगाया गया था.★
मोतिहारी में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा चौक पर एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक शराब गुड़ के कॉर्टन में छुपा कर रखी गई थी. छापेमारी में कुल 350 कॉर्टन शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्पाद पुलिस ने ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार ड्राइवर पंजाब का रहने वाला राजेंद्र सिंह है. शराब की खेप चढ़ीगढ़ से लाई जा रही थी. जिसे मुजफ्फरपुर में खपाना था. शराब को नए साल में खपाने के लिए मंगाया गया था. उत्पाद पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.
उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रही है. उसी क्रम में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कोटवा में जाल बिछाकर ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक में गुड़ के कॉर्टन में विदेशी शराब छुपाकर रखी हुई थी. ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है.