
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना- बिहार/ नई दिल्ली :
बिहार जैसे आबादी वाले राज्य के लिए गर्व की बात है कि गुरुवार को यहां रिकॉर्डतोड़ छह लाख 62 हजार 502 लोगों का टीकाकरण हुआ. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण की दिशा में बिहार देश का पहला राज्य बना.
कोरोना महामारी के दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार की तर्ज पर बिहार में भी टीकाकरण पर युद्धस्तर का अभियान छेड़ा गया. संक्रमण से बचाव पर टीकाकरण को अचूक इलाज बताया गया. राज्य के जिलों में जगह-जगह टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया गया.