न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पकड़ीदयाल- मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मोतिहारी जिला के पकड़ीदयाल में बंगाल टाइगर दिखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. मक्का के खेत में बैठे बाघ को देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को बाघ से दूर हटाने में लगी है. साथ ही पटना से आने वाली रेस्क्यू टीम का वन विभाग इंतजार कर रही है.
मक्का के खेत में बैठा है बंगाल टाइगर
बताया जाता है कि सुबह में ग्रामीणों ने नगर पंचायत भवन के सामने वार्ड नंबर 15 में एक मक्के के खेत में जंगली जानवर को देखा. जिसकी खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. वहीं, लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. स्थानीय लोगों ने शुरुआत में शोर-गुल करके बंगाल टाइगर को भगाने की कोशिश की. लेकिन वह मक्के के खेत के पास झाड़ियों में छुपा रहा.
रेस्क्यू टीम का हो रहा है इंतजार
डीएफओ प्रभाकर झा ने बताया कि यह बंगाल टाइगर है. जो वाल्मीकिनगर के जंगलों से भटक कर इस क्षेत्र में पहुंचा है. उन्होंने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर और वाल्मीकिनगर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है. रेस्क्यू टीम के आने के बाद बाघ को ट्रैप करने का प्रयास किया जाएगा. तत्काल बाघ के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और स्थानीय लोगों को दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.