न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मोतिहारी में निगरानी की टीम की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है जहाँ एक कार्यपालक अभियंता को 80 हजार रुपए बतौर घुस लेते निगरानी की टीम ने धर दबोचा है साथ में इंजीनियर के आवास से 9 लाख रुपए भी जब्त किया गया है। इसके अलावा एक डाटा ऑपरेटर को भी गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग ढाका के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र पासवान द्वरा ठेकेदार बब्लू कुमार से एमवी पर दस्तखद करने के लिये 80 हजार रुपए बतौर घुस लिया जा रहा था तभी पहले से नजर गड़ाए निगरानी की टीम ने घुसखोर अभियंता को धर दबोचा और उसी वक्त इस मामले में बिचौलिया का काम करने वाले डाटा ऑपरेटर शशि कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ये पूरी कार्यवाई इंजीनियर के मोतिहारी आवास पर कि जा रही थी। इसी बीच निगरानी ने कार्यपालक अभियंता रामचंद्र पासवान के आवास से करीब 9 लाख रुपए भी जब्त किए हैं।
अब टीम उस पैसे के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। वही इधर निगरानी की इस कार्रवाई के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।