
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-काठमांडू अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना कार के नियंत्रण खोकर रेलिंग से टकराने की वजह से हुई है. दुर्घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
रेलिंग से टकराई कार
दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात रामगढ़वा के रहने वाले 6 युवक एक कार पर सवार होकर बारिश में निकले थे. उसी दौरान एशियन हाइवे पर कार नियंत्रित होकर तिलावे नदी के रेलिंग से टकरा गई. दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत मौके पर हो गई, जबकि एक युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार से 6 दोस्त बारिश का आनंद उठाते हुए रक्सौल की तरफ जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने अमोदेई के पास पेट्रोल पंप से कार में पेट्रोल लिया. इसके बाद रामगढ़वा वापस लौटने के दौरान तिलावे नदी पुल पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस भीषण हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
इस हादसे में रोहित साह का सीना स्टेयरिंग से दब गया. वहीं, दीपक कुमार का सिर फट गया. प्रिंस कुमार के भी सीने में चोट लगी. इस कारण रोहित साह को छोड़ कर दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. स्थानीय लोग रोहित साह को घर लाए फिर इलाज के लिए ले जाने लगे, तभी उसकी भी मौत हो गई.
परिजनों में शोक की लहर
मृतकों में दीपक कुमार, प्रिंस कुमार गोलू और रोहित कुमार के नाम शामिल हैं. ये सभी रामगढ़वा बाजार का रहने वाला था, जबकि रोहित कुमार रामगढ़वा के चिकनी गांव का रहने वाला था. वहीं संजीव कुमार, बिट्टू कुमार और विकास कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.