
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
चिकित्सीय प्रबंधन में मेडिकल ऑक्सीजन की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए बिहार राज्य के चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन जेनरेशन की क्षमता विकसित करने हेतु बिहार सरकार के उधोग विभाग ने राज्य के दस जिलों में पी एस ए ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लान्ट स्थापित करने का कॉन्ट्रैक्ट (वर्क ऑर्डर) ब्रावो फार्मासिटिकल को दिया है। विभाग के पत्र के अनुसार राज्य के जिन दस जिलों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना होनी है उसमें गया के टेकारी, कैमूर के मोहनिया, भागलपुर में नवगछिया, मुंगेर में तारापुर, समस्तीपुर में दलसिंहसराय, कटिहार में बारसोई, पुर्वी चम्पारण के अरेराज, नालन्दा में राजगीर, पटना के बाढ़ व सारण के सोनपुर हैं। ब्रावो फार्मा ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई, इंस्टालेशन एंड कमिसनिंग करेगी।
ब्रावो फार्मा ने आधिकारिक रूप से बिहार सरकार व उधोग विभाग के प्रति वर्क आर्डर मिलने पर आभार प्रकट करते हुए बताया है कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए सारे मशिन यूरोप व टर्की से आयात किया जा रहा है जो उच्च क़्वालिटी का हैं और जल्द से जल्द बिहार पहुँच जाएगा और जून के अंतिम सप्ताह तक सभी उपर्युक्त जिलों में स्थापित कर दिया जाएगा ताकि ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके।