
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
पूर्वी चम्पारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने 45 वर्ष के ऊपर लाभार्थियों के लिए टीका एक्सप्रेस भान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीकाकरण अब आपके द्वार के अंतर्गत यह टीका एक्सप्रेस रवाना किया गया।
यह टीका एक्सप्रेस 45 वर्ष के ऊपर गांव में ऐसे लोग जो अभी को भी टीका नहीं ले पाए हैं उनके लिए यह टीका एक्सप्रेस भान घूम घूम कर टीकाकरण करेगा। टीकाकरण का टीम कम से कम प्रतिदिन दो सौ लोगों का टीकाकरण करेगा।
गांव में ऐसे लोग (सीनियर सिटीजन) भी हैं जो वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं आ सकते उनके लिए यह भान घर पर ही जाकर वैक्सीनेशन का कार्य करेगी। इस टीम में आयुष डॉक्टर, फार्मासिस्ट तथा ANM है।
टीम ऐसे जगह भी जाएगी जहां होम आइसोलेशन में कोविड पेशेंट रह रहा है उनका भी टेंपरेचर एवं ऑक्सीजन लेवल जांचेगी।ऑक्सीजन लेवल 90 से कम होता है उसे नजदीक के डीसीएचसी में भर्ती करेगा।
होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह टीका एक्सप्रेस भान गांव में प्रचार-प्रसार भी करेगा ताकि लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जानकारी प्राप्त हो सके।
अभी इस टीका एक्सप्रेस भान से केवल 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का ही टीकाकरण किया जाएगा। जिला स्तर से तीन टीका एक्सप्रेस भान रवाना किया जा रहा है। ऐसे जागरूकता के लिए टीका एक्सप्रेस भान प्रत्येक प्रखंडों से भी चलाया जा रहा है जो सुदूर गांव में रहने वाले लोगों को टीकाकरण का कार्य करेगा।