
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी सहित बिहार के कुछ जिलों में कोविड महामारी के दूसरे लहर में संक्रमित हुए मरीजों के उपचार हेतु खोले गए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का वर्चुअल भ्रमण किया और चिकित्सा व्यवस्था का अनुश्रवण किया। इस वर्चुअल भ्रमण कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सहित संबंधित विभागों के प्रधान सचिव भी शामिल रहे।
मोतिहारी में डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर DCHC, सदर अस्पताल परिसर में स्थित जीएनएम हॉस्टल में संचालित है। मोतिहारी की बारी आने पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने विस्तार से यहां उपलब्ध सुविधाओं और इलाज व्यवस्था के बारे में बताया।
उन्होंने मुख्यमंत्री को समुदायिक किचन, उसकी व्यवस्था, सफाई इत्यादि के बारे में बताया तथा दिखाया। मुख्यमंत्री ने डीसीएचसी में भर्ती मरीजों को वीडियो कॉलिंग के द्वारा देखा तथा उनसे बातचीत भी की।
जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस डीसीएचसी में अब तक कुल 546मरीज इलाज हेतु भर्ती हुए जिनमें 214ठीक होकर जा चुके हैं, 122 गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा हेतु रेफर किया गया है अभी 116 पेशेंट का इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने आगे बताया कि डीसीएससी में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी की भी व्यवस्था है, ताकि इनका उचित पर्यवेक्षण किया जा सके। आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं एवं चिकित्सक भी उपलब्ध हैं।
डीसीएचसी में 150 छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 61 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं, जिनका इलाज के दौरान आवश्यकतानुसार इस्तेमाल किया जाता है।
डीसीएचसी में प्रतिदिन तीन पालियों में डॉक्टरों की टीम प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ नर्स एवं वार्ड ब्वॉय भी रखे गए हैं, ताकि ऑक्सीजन सिलेंडर को बदलने में कोई दिक्कत ना हो।
उन्होंने बताया कि साफ-सफाई और शौचालय की अच्छी व्यवस्था है। मरीजों को खाना भी ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के हिसाब से दिया जाता है। उनके परिजनों को सामुदायिक रसोई से भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उनके ठहरने और विश्राम करने के लिए डीसीएचसी के बगल में कुछ दूरी पर एक टेंट भी लगाया गया है
जिलाधिकारी के निदेश पर सिविल सर्जन ने पीपीई किट पहनकर माननीय मुख्यमंत्री को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का वर्चुअल भ्रमण कराये तथा मरीजों से भी बातचीत कराएं।
माननीय मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के सक्रिय मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी ग्रामीण इलाकों में कोविड सैंपलिंग बढ़ाने का निदेश दिया। उन्होंने लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने का भी निदेश दिया।
मौके पर अपर समाहर्ता , अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी, सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।