
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिले में मंगलवार को कोरोना के 1984 जांच में 199 संक्रमित मिले हैं। जबकि इलाज के क्रम में छह मरीजों की मौत हो गई है। मंगलवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 274 व आइसोलेशन वार्ड के 8 संक्रमित सहित 282 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए है। जिले में अप्रैल से अभीतक 4730 संक्रमित मिले हैं। जिसमें 2320 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए है। शेष बचे संक्रमितों में 219 को आइसोलेशन वार्ड, 17 को रेफर तथा 2065 को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में फिलहाल 2301 एक्टिव केस है।
मोतिहारी शहर लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। मंगलवार को मोतिहारी में 87 संक्रमित मिले हैं। वहीं ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 215 यात्रियों की जांच में 10 संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को 1984 संदिग्धों की जांच की गई। जिसमें मोतिहारी में 58, शरण नर्सिंग में 29, डंकन रक्सौल में 17, सुगौली में 15, बंजरिया में 14, तुरकौलिया व एसआरपी रक्सौल में 12-12, चकिया में छह, ढाका व कल्याणपुर में पांच-पांच, अरेराज में चार, पकड़ीदयाल, संग्रामपुर व चिरैया में तीन-तीन, पीपराकोठी, पहाड़पुर, आदापुर व केसरिया में दो-दो तथा कोटवा, पताही, मेहसी, छौड़ादानों व हरसिद्धि में एक-एक संक्रमित मिले हैं।
जबकि सदर अस्पताल परिसर स्थित आइसोलेशन वार्ड के 335 बेड में 92, डंकन रक्सौल में 50 में 34, एसआरपी रक्सौल में 40 में 20, रहमानिया 30 में दो, शरण नर्सिंग होम में 50 में 46, चकिया में 50 में आठ, ढाका में 50 में तीन, अरेराज में 50 में सात, पकड़ीदयाल के 50 में एक तथा पीएचसी के 192 बेड में छह मरीज को भर्ती किया गया है।