
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिला प्रशासन द्वारा मोतिहारी जिला अंतर्गत कोविड पेशेंट का बेहतर इलाज एवं संक्रमण को रोकने एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बेड की संख्या, आवश्यक दवाई, ऑक्सीजन सिलिंडर आदि की व्यवस्था की जा रही है।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा मदरसा अंजुमन इस्लामिया, मोतिहारी में कोविड के गंभीर रोगियों के लिए डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर के रूप में 30 बेड(अस्थायी अस्पताल) निर्माण हेतु अनुमति दिया गया है। ताकि कोविड पेशेंट का इलाज हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा इस अस्थायी अस्पताल हॉस्पिटल मे संसाधनों की उपलब्घता सुनिश्चित हेतु अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी को निदेशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी , पूर्वी चंपारण को इस अस्थाई अस्पताल के लिए नोडल पदाधिकारी करने के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला प्रशासन जिलावासियों से अपील करता है कि हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 18003456624 पर संपर्क करे।